window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बदलते मौसम में जिले में बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज सावधानी जरूरी - MPCG News

बदलते मौसम में जिले में बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज सावधानी जरूरी

बदलते मौसम में जिले में बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज सावधानी जरूरी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।बारिश के मौसम में आई फ्लू नामक बीमारी ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है।जिला अस्पताल के सेकंड फ्लोर स्थित नेत्र विभाग में लाल सुर्ख लेकर आई फ्लू नामक बीमारों से प्रभावित मरीजों की भीड़ चैकअप के लिए लगने लगी है।अब तो लोग आई फ्लू बीमारी से पीड़ित मरीजों की आंखें मिलाने से डरने लगे हैं।
इनका कहना है
हां इस सीजन में भी आई लू संक्रमण दिखने लगा है। आज हमारे पास इस संबंध में भोपाल से भी अलर्ट का लैटर आया है। जिसके बाद लोगों को बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। डॉ.शरद साहू जिला कार्यक्रम अधिकारी अंधत्व निवारण जिला अस्पताल रायसेन
रायसेन।बारिश में फंगल इन्फेक्शन के साथ अब आइ फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं। बीते एक सप्ताह से सिर्फ सरकारी अस्पतालों में 20 से अधिक आई लू के मामले दर्ज हुए हैं। पिछले साल तो जुलाई में रोजाना नेत्र विभाग की ओपीडी में 100सेे ज्यादा आई लू के मरीज पहुंचे थे। अब इस साल एक बार फिर इस बीमारी के मामले सामने आने लगे हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया गया है।”
इस मौसम में एक गलती दे सकती है तमाम मौसमी बीमारियों को न्योता
मानसून सीजन में स्वास्थ्य के प्रति जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
मौसमी बीमारियों से बचने सावधानी
बरसात मौसमी व अन्य बीमारियों को न्यौता देती है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव वातावरण में बढ़ी हुई नमी उमस भरे मौसम से अत्यधिक पसीने का बहना कपड़ों में मौजूद नमी व गीलापन और मच्छरों के प्रजनन के लिए मौसम की अनुकूलता आदि सहित तमाम कारणों से मौसमी बीमारियां घर कर जाती हैं।

Related posts

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां

MPCG NEWS

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

घटिया क्वालिटी एवं भ्रष्टाचार को उजागर करता सामुदायिक स्वच्छता परिसर सांगा खेड़ा का नेम बोर्ड।

MPCG NEWS

Leave a Comment