चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले सौगात, देखे आदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले सरकार ने तीन नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इनमें प्रदेश के पन्ना, कटनी और बैतूल जिला शामिल है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तीनों जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार चुनाव तारीख़ों के ऐलान के कुछ घंटे पहले तीन जिलों को सरकार ने सौगात दी है। प्रदेश के पन्ना, कटनी और बैतूल को मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर आदेश जारी हो गया है। 100 सीटों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज जिलों में खोले जाएंगे।