|| शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा शहडोल विभाग⛳
बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 10 सितंबर मंडला से प्रारंभ होकर मंडला डिंडोरी होते हुए 11 सितंबर को मां नर्मदा के पवित्र उद्गम स्थल अमरकंटक पर पहुंचेगी गौ माता की पूजा और परम पूज्नीय संतों के मंत्र उच्चारण के साथ अमरकंटक से पोडकी तिरहा,राजेंद्रग्राम, होते हुए अनूपपुर पहुंचेगी,अनूपपुर में भव्य धर्मसभा परम पूज्नीय सन्तो के मार्गदर्शन तथा विश्व हिंदू परिषद् महाकौशल प्राप्त धर्म_प्रसार साहब प्रमुख अरविंद जी तिवारी के ओजस्वी वक्तव्य के पश्चात यात्रा अनूपपुर सरस्वती शिशु मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी, पुन:12 सितंबर की सुबह अनूपपुर से चचाई,भगत सिंह चौक धनपुरी, आजाद चौक धनपुरी,कालेज तिराहा धनपुरी,अमलाई चौक (बुढार बस स्टैंड), लालपुर, कंचनपुर,धुरुवार मोड, जमुई, गोरतरा,लल्लू सिंह चौराहा, होते हुए शहडोल नगर भ्रमण करते हुए विश्व हिंदू परिषद् जिला कार्यालय केशव भवन गंज रोड मे परम पूज्नीय संतों के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद् महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मा. सुरेंद्र सिंह जी चौहान भाई साहब के ओजस्वी वक्तव्य के साथ भव्य धर्मसभा के पश्चात, पुराना नगर पालिका,राजेंद्र टॉकीज चौक,जय स्तंभ चौक, होते हुए 12 सितंबर की दोपहर को उमरिया जिला के लिए प्रस्थान करेगी घुनघुटी,पाली,नरोजाबाद, करकेली,होते हुए उमरिया जिला मुख्यालय में भव्य धर्मसभा एवं यात्रा के रात्रि विश्राम के पश्चात, 13 सितंबर को सुबह उमरिया नगर भ्रमण करते हुए मानपुर से व्यौहारी, व्यौहारी नगर भ्रमण करते हुए सिधी जिला के लिए बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा प्रस्थान करेगी