window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बच्चो का शव सागर ले जा रहा था परिजन नींद आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलनवा रहा था  - MPCG News

बच्चो का शव सागर ले जा रहा था परिजन नींद आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलनवा रहा था 

बच्चो का शव सागर ले जा रहा था परिजन नींद आने पर क्लीनर

से एंबुलेंस चलनवा रहा था

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

सांची रोड पर कौड़ी गांव के समीप एम्बुलेंस ट्राले की भिडंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रैफर किया गया है यह सड़क हादसा थाना सांची के तहत बीती रात घटित हुआ। सांची थाना प्रभारी मा न सिंह को जैसे ही कौडी के नजदीक सड़क दुघर्टना की जानकारी मिली सांची सलामतपुर थाने से पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे वाहनों में फंसे घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाला गया पुलिस ने बताया कि बन्डा़ जिला सागर के भिडा़ गांव के विकास मिश्रा के पुत्र लोकेंद्र मिश्रा उम्र 5 वर्ष की किडनी फेल होने की बजह से उसे एम्स हॉस्पिटल भोपाल में दाखिल कराया था वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी रात में ही प्रायवेट एम्बुलेंस। किराए पर लेकर परिजन बच्चे का शव लेकर वापस बण्डा सागर जा रहे *थे।बुझ गया घर का इकलौता चिराग।

भोपाल निवासी क्लीनर अरबाज खान पिता फिरोज खान उम्र 17 की सड़क हादसे में दुखत मौत हो गई मृतक अरबाज खान के दादा ने बताया कि मेरे दामाद फिरोज खान की तीन संतानें थी इनमें से एक बेटी बेटी कि पहले ही मौत हो चुकी थी लेकिन इस मनहूस सड़क हादसे ने उनके घर के इकलौते चिराग अरबाज खान को भी छीन लिया है। निजी एम्बुलेंस चालक से अरबाज खान की जान पहचान थी। एम्बुलेंस डा्इवर अक्सर उसे बुलाकर क्लीनर का काम करता था घटना वाली रात भी उस प्रायवेट एमृबुलेंस चालक मैं रात 1 बजे मोबाइल फोन किया तो

*नदी आने पर क्लीनर से एंबुलेंस चलवा रहा था डा्इवर ट्राॅले में घुसी दो की मौत*

पांच साल के लोकेंद्र मिश्रा की किडनी फेल होने से और दादी की हादसे मे हो गई मौत सांची थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि सांची रोड पर कोड़ी गांव के पास बीती रात एक एंबुलेंस उस समय

ओवरटेक के दौरान सामने चल रहे ट्राला में घुस गई जब उसके सामने अचानक दूसरा वाहन आ गया। इस हादसे में एंबुलेंस चला

रहा किशोर और एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए इन गंभीर घायलों में बच्चों के पिता विकास मिश्रा उम्र 50 वर्ष मानसिंह रामस्वरूप निवासी भिंड तहसील

बण्डा जिला सागर शामिल है। सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के सामने से परखच्चे उड़ गए ।एम्बुलेंस के गेट गेट तोड़कर दोनों फंसे शवों को

बमुश्किल बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस के चालक को नदीं आने लगी तो क्लीनर अरबाज खान को एमबुलेंस की स्टेयरिंग पकड़ा कर

बगल बाली सीट पर सो गया।अनटए्ंड चालक अरबाज खान से यह बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो गई सड़क हादसे के बाद एम्बुलेंस का मेन चालक फरार हो गया था

Related posts

UK growth figures raise chance of rate rise

MPCG NEWS

*मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन (गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव) के संबंध में माननीय एन.जी.टी. एवं सी.बी.सी.बी. द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न*

MPCG NEWS

बालमपुर मैं जल झूलनी ग्यारस पर निकला भव्य चल समारोह

MPCG NEWS

Leave a Comment