बगैर रॉयल्टी के दौड़ रहे डामर प्लांट के डंपर माइनिंग विभाग के अधिकारी बने खामोश आखिर कार्रवाई करें कौन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। रतनपुर जोड़ पर एक सड़क कंपनी के डामर प्लांट के पर बिना किसी रॉयल्टी के सरेआम दौड़ रहे हैं। जिससे माइनिंग विभाग को हर महीने लाखों की चपत लग रही है। हालांकि यह सबकुछ माइनिंग विभाग के अधिकारियों को मालूम है ।फिर भी डामर कंपनी प्लांट के ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है ।जबकि रॉयल्टी के रूप में मिलने वाले राजस्व की लाखों रुपए की चपत लग रही है ।यह सबकुछ जिला खनिज विभाग के अधिकारियों की जिला प्रशासन की सरपरस्ती के नीचे चल रहा है।
वन्य प्राणियों पक्षियों की जान को खतरा
श्रुति कन्ट्रक्शंस कंपनी भोपाल सड़क ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग भोपाल घोल रहा फिजा में जहर।जंगल के वन्य प्राणी पक्षियों की जान को खतरा मप्र पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड मंडीदीप के अधिकारी बने खामोश।
रायसेन जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर रतनपुर पैमत रोड़ पर वन क्षेत्र में रहवासी एरिया में सड़क ठेकेदार राजेंद्र गर्ग उनके पार्टनर संदीप शास्त्री का गिट्टी डामर मिक्सर प्लांट तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।यह रतनपुर का गिट्टी डामर प्लांट आवोहवा में प्लांट जहरीला धुँआ छोड़ रहा है।जिससे पर्यावरण को तो भारी नुकसान पहुंच रहा है।साथ ही जंगल के वन्य प्राणियों और पक्षियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।वही फिजा में जहर घोलने का काम कर रहा है। गिट्टी डामर प्लांट की जहरीला धुंआ घोल रही है।मप्र पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड मंडीदीप के अधिकारी इस मामले में लोगों द्वारा की गई लिखित शिकवा शिकायतों के बाद बजाय कार्रवाई के खामोश बने हुए हैं।जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम भी मौन है।