window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बगैर अनुमति के सांचेत सरपंच सरकारी तालाब में धड़ल्ले से करवा रहा मिट्टी की खुदाई ट्रैक्टर ट्रालियों से काली मिट्टी ढुलाई करवा कर भाई के मकान में हो रहा लेवलिंग कार्य - MPCG News

बगैर अनुमति के सांचेत सरपंच सरकारी तालाब में धड़ल्ले से करवा रहा मिट्टी की खुदाई ट्रैक्टर ट्रालियों से काली मिट्टी ढुलाई करवा कर भाई के मकान में हो रहा लेवलिंग कार्य

बगैर अनुमति के सांचेत सरपंच सरकारी तालाब में धड़ल्ले से करवा रहा मिट्टी की खुदाई ट्रैक्टर ट्रालियों से काली मिट्टी ढुलाई करवा कर भाई के मकान में हो रहा लेवलिंग कार्य
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)

रायसेन।जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी पंचायत सचिव हरिनारायण लोधी की मिलीभगत से सरकारी तालाब में बिना परमिशन के जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई धड़ल्ले से की जा रही है।बताया जा रहा है सरपंच कल्याण सिंह लोधी अपने भाईयों के पीएम आवासों की लेवलिंग करने यह तालाब से मिट्टी का परिवहन करवा रहे हैं।जबकि नियम अनुसार किसी भी जगह से मिट्टी खुदाई के लिए जिला प्रशासन माइनिंग विभाग से परमिशन लेना अनिवार्य होता है।लेकिन सरपंच कल्याण सिंह नियम कायदों को ताक पर रखकर सरकारी तालाब से मिट्टी का अवैध परिवहन और खुदाई नियम विरुद्ध की जा रहा।जो कि सरासर गलत व अनुचित है।नाबालिग बच्चे चला रहे थे जेसीबी मशीन।जब मीडियाकर्मियों ने वीडियो बनाए तो बच्चे जेसीबी मशीन बंद कर भाग गए।
इनका कहना है
सरपंच ने दिखाई दबंगई
जब मीडिया कर्मियों ने मोबाइल फोन पर सरकारी तालाब से निजी कार्य में मिट्टी का अवैध उत्खनन परिवहन के बारे में सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी से पूछा तो उसने दबंगई दिखाई।हेकड़ी में कहा मेरी पंचायत है मैं यहां का प्रधान हूँ।मैं चाहूं काली मिट्टी की खुदाई करूँ या फिर मुरम की।यहां मेरी सल्तनत चलती है।आप कौन होते हो पूछताछ करने वाले।
सरपंच का रिकार्ड चर्चाओं में
बताया जा रहा है कि सरपंच सांचे त का पुराना आपराधिक रिकार्ड चर्चाओं में है।वह दुर्लभ वन्य प्राणी काले हिरण के शिकार के एक मामले मेंअपराधी भी है।फरारी के चलते भाजपा नेताओं ने जिला व प्रशासन के अफसरों से बन्दूक लायसेंस भी बनवा दिया है।बड़े ताज्जुब की बात है।

Related posts

रानी लक्ष्मी बाई और रानी अवंती बाई की झांकियों के साथ सियरमऊ में संघ का पथ संचलन

MPCG NEWS

जिला व पुलिस प्रशासन ने पहली चादर चढ़ाकर किया 803वें उर्स का शुभारंभ,रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा गाजेबाजों के बीच शहर के मुख्य मार्गों से निकाली चादर पदयात्रा

MPCG NEWS

श्री राम महायज्ञ के पांचवे दिन मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा ग्राम पीपल खेड़ी

MPCG NEWS

Leave a Comment