window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बकरियां चोरी में फरार आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में - MPCG News

बकरियां चोरी में फरार आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

*बकरियां चोरी में फरार आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में*

रिपोर्टर ओम सोनी

झालावाड़ जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार बुडानिया द्वारा अपराधों की रोकथाम,अपराधियों पर अंकुश और फरार अपराधियों की धर पकड़ को लेकर दिए गए आदेश को लेकर थाना भवानीमंडी पर गठित टीम को बकरियां चोरी करने वाले शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा बताया गया कि विगत 01 दिसंबर 2025 को फरियादी बालचंद मेहर 56 वर्ष निवासी गंगपुर का खेड़ा थाना भवानीमंडी झालावाड़ के द्वारा थाना भवानीमंडी पर उपस्थित होकर आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताते हुए कहा की विगत 26 नवंबर 2025 को मेरी पत्नी बकरियां चराने के लिए गई थी वहां ग्राम के अन्य 2 लोग भी बकरियां चरा रहे थे तभी सफेद कार में 3 से 4 लोग आए और मौका पाकर मेरी 6 बकरियां चुराकर ले गए।

पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात व्यक्तियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया गया था जिसमें पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा 1 आरोपी समीर हुसैन कुरेशी 35 साल निवासी बुर्राक वाली मस्जिद श्रीपुर कोटा कैथूनी पोल जिला कोटा फरार चल रहा था।

भवानी मंडी गठित दल के द्वारा इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

प्रेमकुमार आरपीएस वृत्त अधिकारी वृत्त भवानीमंडी के निर्देशन तथा प्रमोद कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भवानी मंडी के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा फरार आरोपी समीर हुसैन को गिरफ्तार कर बकरियों की बेचान की गई राशि 29150 को जब्त किया गया। दल में प्रमोद कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भवानी मंडी पुष्पेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

*फोटो : पुलिस गिरफ्त में आरोपी।*

Related posts

सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन

MPCG NEWS

जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने वालों पर रखी जा रही है सतत निगरानी

MPCG NEWS

चौकी बसदेई के पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने वाले 2 और आरोपी किए गए गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment