दमुआ राकेश कुमार बारासिया
बंद होती खदानों की वजह से अर्थव्यवस्था पर अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है बंद होती खदानों की वजह से रोजगार एवं व्यापार खत्म होने के कगार पर है जिसे देखते हुए कन्हान बचाओ मंच दमुआ के द्वारा आज दिनांक 25/09/ 2023 को दुर्गा मंदिर परिसर दमुआ बाजार में समस्त नगरवासियो एवम व्यापारी एक साथ बैठक ली गयी जिसमे बन्द होती कोयलांचल की खदान के विषय पर विचार कर निम्न बिंदु पर सहमति जताई गई।
1 समस्त नगरवासी और व्यापारी आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
2 शनिवार 30 सितम्बर को समस्त दमुआ नंदन की दुकान बन्द रहेगी।
3 शनिवार 30 सितंबर को समस्त व्यापारी नगर वासियों इकट्ठा होकर ज्ञापन देने दमुआ थाने जाएंगे।
4 व्यापारी वर्ग आगे और कड़े कदम उठाएंगे सब से सहयोग की आकांक्षा हैं।
व्यापारी मंडल दमुआ नंदन
कन्हान बचाओ मंच दमुआ