संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज के समस्त सरकारी दफ्तरों में वर्षों से डटे हुए हैं
रायसेन।
जिले की तहसील गैरतगंज के , तहसील कार्यालय सहित जनपद पंचायत कार्यालय शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग कृषि उपज मंडी और अन्य सरकारी दफ्तरों में सालों से बाबू की जमात अंगद के पैर की भांति जमी हुई है ।
देखने वाली बात तो यह है कि गैरतगंज में स्थित कॉलेज में कई वर्षों से जमे हुए हैं इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में भी कई अधिकारी कई वर्षों से एक ही जगह पर डटे हुए हैं
शासन के नियम अनुसार अधिकारी बाबूओं का कार्यकाल 2 से 3 वर्ष समय का होता है ।लेकिन यहां तो 8 से 9 साल और 5 वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं बाबू। बताया जाता है कि बाबू का रुतबा अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है ।उनकी राजनीतिक एप्रोच मजबूत होने की वजह से जरा से भी टस से मस नहीं हो रहे हैं ।शासन के नियम अनुसार हर एक बाबू और अधिकारी कर्मचारियों का कार्यकाल शासन के नियम अनुसार 2 से 3 सालों का होता है ।लेकिन वह वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं ।इन बाबुओं द्वारा की गईं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और भारी गड़बड़ी की कई शिकायत है ।इनकी गड़बड़झाले की शिकायतें जिम्मेदार अधिकारियों से भी की गईं।इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों उच्च आला अधिकारियों से भी लगातार शिकायतें की जा चुकी है ।लेकिन बावजूद इसके वह अंगद के पैर की भांति जमे हुए हैं यह बाबू ।इन दफ्तरों में सालों से जमकर मलाईदार पदों पर बैठकर चांदी काट रहे हैं ।कुछ बाबू ऐसे भी इन सरकारी दफ्तर में नौकरी ज्वाइन कर बाबू के पद पर पद स्थापना से लेकर तबादले एक बार नहीं दो -दो बार हो चुके हैं ।इसके बाद भी तबादले निरस्त करवा कर दोबारा से कुर्सी पर जमे हुए हैं।भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि इन बाबुओं की अच्छी मजबूत पकड़ अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से है ।इसलिए वह हर बार तबादले की नीति से बच जाते हैं।