प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन केरिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रायसेन व्दारा अपनी ज्वलंत मांगों समस्याओं को लेकर बुधवार को दोपहर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांगें जैसे केन्द्र के समान महंगाई भत्ता, मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ की धारा 49 अविलम्ब समाप्त की जाए। समस्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश के नगदीकरण का भुगतान किया जाएआदि 9 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर जल्द उनकी मांगे समस्याएं हल नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सोपने वालों में एन सी चतुर्वेदी संरक्षण हनुमान प्रसाद शर्मा जिलाध्यक्ष दौलत सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शाक्य सचिव,बी पी शर्मा कोषाध्यक्ष,व्ही डी कुलश्रेष्ठ,मान सिंह मालवीय संगठन मंत्री,जे पी दुबे,इंद्र सिंह ठाकुर अनिल कुलश्रेष्ठ प्रचार मंत्री अमरनाथ सिंह रामस्वरूप यादव कार्यालयलीन सचिव रामप्रकाश कटियार जी डी सोनी संयुक्त सचिव अब्दुल जमील खान विशेष सचिव,लक्ष्मण सिंह जादौन विधि सलाहकार,कोदू लाल कर्ण,खूशी लाल मालवीय सदस्य,डा आर बी एल श्रीवास्तव
भैया लाल कुशवाहा राकेश श्रीवास्तव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला सहित लगभग 100 से अधिक पेंशनर्स उपस्थित थे।