window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब की बोतलें बेचने पर सुल्तानपुर की शराब दुकान को किया सील, मची हड़कंप - MPCG News

प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब की बोतलें बेचने पर सुल्तानपुर की शराब दुकान को किया सील, मची हड़कंप

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी

रायसेन। रायसेन जिले के कस्बा सुल्तानपुर बस स्टैंड स्थित एक शराब दुकान पर ग्राहकों को महंगी कीमत में शराब परोसी जा रही थी। शिकायत मिलने पर जिला आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त वंदना पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शराब दुकान को सील किया ।जिससे शराब माफियाओं में हड़ताल मच गया है।
लंबे रास्ते से आबकारी अधिकारी पांडेय को लगातार शिकायतें में मिल रही थी ।इस वाइन शॉप के कर्मचारियों द्वारा दो पहिया वाहनों से गांव गांव जाकर शराब बेची जा रही है।वह शराब प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर। इस मामले को लेकर आबकारी विभाग द्वारा जांच भी की गई। जिसमें यह बात सच पाई गई कि प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शौकीनों को शराब बेची जा रही है जिसे लेकर दोपहर के समय जिला आबकारी अधिकारी वंदना पांडे टीम के साथ पहुंची और उक्त शराब दुकान पर एक दिन की पेनल्टी के रूप में कार्रवाई की गई है।
जिले के उदयपुरा चिकलोद तिलेंडी खरबई औबेदुल्लागंज मंडीदीप बाड़ी बरेली और साँची में भी प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में इंग्लिश शराब बेची जा रही है। इन वाइन दुकानों पर भी जिम्मेदार विभाग छापमार कार्रवाई होना चाहिए।

Related posts

ठेकेदार कर रहे मनमानी प्रशासन मौन। घटिया क़्वालिटी के लिए कौन जिम्मेदार

MPCG NEWS

देश भक्ति से उत्प्रोत रहा कवि सम्मेलन प्रगति पैनल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम

MPCG NEWS

मासेर करमोदिया की चरोखर भूमि जमींदार और रसूखदार किसान अतिक्रमण कर निगल गए गौवंश चारे घास के लिए पहाड़ियों में भूखे प्यासे भटक रहे

MPCG NEWS

Leave a Comment