window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); प्रतापगढ़ में सराफा दुकान से चोरों ने उड़ाए 5 लाख कीमत के जेवर पुलिस नहीं लगा सकी चोरों का सुराग - MPCG News

प्रतापगढ़ में सराफा दुकान से चोरों ने उड़ाए 5 लाख कीमत के जेवर पुलिस नहीं लगा सकी चोरों का सुराग

प्रतापगढ़ में सराफा दुकान से चोरों ने उड़ाए 5 लाख कीमत के जेवर पुलिस नहीं लगा सकी चोरों का सुराग
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिले के थाना सिलवानी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जादरी के प्रतापगढ़ में एक शराफत दुकान से चोरों ने ढाबा बोलकर ₹500000 कीमत चांदी के जेवर चुराने में सफल हो गए ।सराफा व्यापारी रमेश सोनी ने इस चोरी की रिपोर्ट में दर्ज कराई है लेकिन जैतहरी पुलिस ने अभी तक चोरों का स्वाद नहीं लगाया है ।जिससे लोगों को पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनी मोहल्ला देवरी निवासी सर्राफा व्यापारी रमेश सोनी की प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान है। राजेश राय के मार्केट में रमेश सोनी की सराफा दुकान है।सराफा दुकान के दोनों साइड के शटर के कुंदे गैस कटर से चोरों ने काटकर छतर ऊंचा कर कर प्रवेश किया उसके बाद शोकेस और अलमारी में रखें ₹500000 रुपये कीमत के जेवर चुरा कर भाग गए। सुबह जब स्वेटर का ऊपरी हिस्सा खुला दिखा तो मार्केट के मालिक राजेश राय ने मोबाइल से दुकानदार रमेश सोनी को सूचना दी। सदाबहार दुकानदार रमेश सोनी ने दुकान में चोरी होने की सूचना जैथारी पुलिस को दी ।जैथारी पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
यह आभूषण हुए चोरी
जैथारी चौकी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 4 मार्च रोग से यह चांदी के आभूषण की दुकान बंद थी। चोर गिरोह यहां से 6 जोड़ी चांदी की पायल,जोड़ बतासे,4 जोड़ फूल चूड़ी,3 नग चांदी की करधनी,1 हाय की चैन,5 नग नये पुराने जेवर, मंगलसूत्र और चांदी के अन्य जेवर सहित आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि सामग्री भी कर अपने साथ ले गए। सर्राफा व्यापारी रमेश कुमार सोनी ने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।

Related posts

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन

MPCG NEWS

प्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार एक्शन मोड पर: रविवार को हरकत में आया जिला व पुलिस प्रशासनन

MPCG NEWS

सोम डिस्टलरी में बाल श्रम कानून के उल्लंघन मामले में आबकारी आयुक्त ने दिए फेक्ट्री सील करने के आदेश आबकारी विभाग ने तत्काल फ़ेक्ट्री की सील

MPCG NEWS

Leave a Comment