window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पीएचई के अधिकारियों की मनमानी पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने मुलताईं एवं बोरदेही थाना में की लिखित शिकायत - MPCG News

पीएचई के अधिकारियों की मनमानी पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने मुलताईं एवं बोरदेही थाना में की लिखित शिकायत

बिना अनुमति पीडब्ल्यूडी की सड़को की पटरी काटने पर पीएचई के अधिकारियो पर हो एफआईआर

मुलताईं। लोक निर्माण अनुविभाग मुलताईं अंतर्गत आने वाली सड़को की पटरी की बिना अनुमति खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने के मामले में पीडब्लूडी के एसडीओ ने थाना प्रभारी मुलताईं एवं बोरदेही को लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध करते हुए मुलताईं एवं आमला के पीएचई एसडीओ एवं उपयंत्रियों को पीडब्लूडी विभाग को हुई लाखो रुपए की क्षति के लिए जवाबदार माना है। लोक निर्माण विभाग मुलताईं के एसडीओ राजेश राय ने बीते दिनों थाना प्रभारी मुलताई को की गई शिकायत में बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुलताई के अनुविभागीय अधिकारी जेएम लालवानी एवं उपयंत्री राजेश गौर के द्वारा लोक निर्माण संभाग मुलताई के अंतर्गत मुलताई,खेड़ली बाजार,बोरदेही मार्ग पर स्थित ग्राम बरई में मार्ग के बाए ओर 235 मीटर मार्ग की पटरी काट दी है।जिससे शासन को 4 लाख 64 हजार 510 रुपए की क्षति हुई है। जिसके लिए उपरोक्त दोनों अधिकारी जवाबदार है। इस मार्ग पर बिना अनुमति पटरी काटने से कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए दोनों अधिकारी जवाबदार होंगे। पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने पीएचई के दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया है। इसी तरह थाना प्रभारी बोरदेही को लिखे पत्र में बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ रवि वर्मा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आमला की उपयंत्री ज्योति सरयाम के द्वारा लोक निर्माण विभाग उप संभाग मुलताई के अंतर्गत मुलताई खेड़ली बाजार बोरदेही मार्ग पर स्थित ग्राम ब्रह्मणवाड़ा में 110 मीटर एवं बड़गांव में 155 मीटर मार्ग की पटरी काट दी है।जिससे शासन को 5लाख 23 हजार 809 रुपए की क्षति हुई है। जिसके लिए दोनों ही अधिकारी जवाबदार है। बिना अनुमति मार्ग की पटरी काटने से कोई दुर्घटना होती है तो दोनों अधिकारी उसके लिए जवाबदार होंगे। पीडब्ल्यूडी एसडीओ में उक्त दोनों अधिकारी खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाने का निवेदन किया है।

Related posts

बैतूल ज़िलें के आमला विधानसभा से उम्मीदार हो सकती है डिप्टी कलेक्टर

MPCG NEWS

मुलताई: आपसी विवाद में पड़ोसी ने ईट मारकर की ग्रामीण की हत्या

MPCG NEWS

मुलताई: दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले पति सहित परिवार पर केस दर्ज

MPCG NEWS

Leave a Comment