इंदौर में कुत्ते जो घूमाने और पत्थर मारने के मामूली विवाद के चलते एक गार्ड ने गोली चला दी …फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए….
बताया जा रहा है कि कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी…जिसमें 8 लोगों को गोली लग गई जिसके बाद 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
इंदौर में पालतू और गली के कुत्तों के विषय के ऐसे विवाद आम हो गए हैं और श्वान प्रेमी अक्सर पेटा की आड़ लेकर नागरिकों की परेशानी बढ़ाते हैं।
कुत्तों के कॉलोनी में खुले क्षेत्र , बगीचों में शौच करवाने की कई शिकायतें मिली हैं।
निगम को इस हेतु कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।