window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पार्षद इशरत बी पंचू खान ने भ्रमक खबरों का किया खंडन, मीडिया कर्मी से साक्ष्य प्रस्तुत करने की मांग - MPCG News

पार्षद इशरत बी पंचू खान ने भ्रमक खबरों का किया खंडन, मीडिया कर्मी से साक्ष्य प्रस्तुत करने की मांग

भ्रमक खबरों पर पार्षद इशरत बी का वार “पहले साक्ष्य लाओ, नहीं तो सार्वजनिक माफी दो”

बैतूल/सारनी। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद इशरत बी पंचू खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक मीडिया कर्मी द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक आरोपों का कड़ा खंडन किया है। पार्षद ने कहा कि संबंधित मीडिया कर्मी मनगढ़ंत आरोप लगाकर क्षेत्रवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, जो सरासर गलत व भ्रामक है।

पार्षद इशरत बी पंचू खान ने स्पष्ट किया कि नल-जल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन के नाम पर 4000 रुपए लेने और प्रतिमाह 150 रुपए शुल्क निर्धारित करने के प्रस्ताव का उन्होंने आरंभ से ही विरोध किया था। परिषद की बैठक के दौरान भी उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध दर्ज करवाया था तथा बैठक का बहिष्कार करते हुए परिषद से बाहर निकल आई थीं।

पार्षद के अनुसार 3 फरवरी को, लगभग 6 माह पूर्व, उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर नगर पालिका का घेराव भी किया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले से ही बेरोज़गारी की समस्या गहरी है, ऐसे में जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना बिल्कुल अनुचित है। तानाशाही निर्णयों के विरोध में वे लगातार आवाज उठाती रही हैं और शहरवासियों के हितों की रक्षा को लेकर हमेशा सक्रिय रही हैं।

इशरत बी पंचू खान ने बताया कि 18 नवंबर को एक मीडिया कर्मी द्वारा यह आरोप लगाया गया कि परिषद की बैठक में उन्होंने विवादित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। पार्षद ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप निराधार है और जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।

उन्होंने स्पष्ट कहा—
“यदि उस मीडिया कर्मी के पास मेरे हस्ताक्षर का कोई भी साक्ष्य मौजूद है, तो वह उसे तत्काल शहर की जनता के सामने प्रस्तुत करे। अन्यथा पूरे 36 वार्डों की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।”

पार्षद ने कहा कि जनता के हितों और अधिकारों की लड़ाई में वे आगे भी इसी तरह दृढ़ता से खड़ी रहेंगी।

Related posts

Betul Crime News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर समयावधि में निराकृत करें- कलेक्टर दुबे

MPCG NEWS

*मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया बुजुर्गों का सम्मान शत प्रतिशत मतदान करनें हेतु किया जागरुक*

MPCG NEWS

Leave a Comment