जुन्नारदेव राकेश कुमार बारासिया
जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र में जुन्नारदेव से तामिया सड़क निर्माण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसकी वजह से नाली निर्माण कार्य के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा लोन के पास बनी टंकी की पाइपलाइन तोड़ दी गई जिसकी वजह से वार्ड नंबर 2 के रह वासियों को पानी की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पाइपलाइन टूटने की वजह से पानी की सप्लाई वार्ड में नहीं हो पा रही है वार्ड नंबर 2 पार्षद पति हरि साहू के कहने पर नगर पालिका ने तत्काल पानी की व्यवस्था नागरिकों तक टैंकर के माध्यम से पहुंचा दी है। सभी नागरिकों ने तत्काल पानी की व्यवस्था करने के लिए पार्षद पति वार्ड no 2 हरि साहू को धन्यवाद प्रेषित किया है