*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश में कक्षा 5 और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो गई है जो 5 मार्च तक जारी रहेगी परीक्षा हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों में गोपनीयता और पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए शासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। दिनांक 28/02/2024 दिन शुक्रवार को कक्षा पांचवी के पर्यावरण और कक्षा 8 की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा केंद्र शासकीय उमावि खरबई में कक्षा 5 वी और 8वी की वार्षिक परीक्षा में विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया। परीक्षा शासन के निर्देशानुसार संचालित पाई गई। जनशिक्षक शिव जाट द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र खरबई में कक्षा 5 के 67 एवं कक्षा 8 के 82 कुल 149 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। निरीक्षण दल में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ए पी शर्माजी प्रभारी बी एसी पवन रजक लीलाधर विश्वकर्मा जनशिक्षक सुरेंद्र गौर जनशिक्षक एवं इमरत शाक्य साक्षरता संकुल समन्वयक उपस्थित थे।