window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); परमपिता जगत के परमात्मा के सिवाय किसी की औकात नहीं कि भारत देश को हिन्दु राष्ट्र घोषित कर दे जब समय आएगा तो परमात्मा पूरे जगत को हिन्दुराष्ट्र कर देगें-पं मुरलीधर महाराज - MPCG News

परमपिता जगत के परमात्मा के सिवाय किसी की औकात नहीं कि भारत देश को हिन्दु राष्ट्र घोषित कर दे जब समय आएगा तो परमात्मा पूरे जगत को हिन्दुराष्ट्र कर देगें-पं मुरलीधर महाराज

परमपिता जगत के परमात्मा के सिवाय किसी की औकात नहीं कि भारत देश को हिन्दु राष्ट्र घोषित कर दे जब समय आएगा तो परमात्मा पूरे जगत को हिन्दुराष्ट्र कर देगें-पं मुरलीधर महाराज

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जिसके जीवन में भगवान हैं वह प्राणी कभी दुखी नहीं रह सकता…..बोले अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा वाचक मुरलीधर महाराज
राम जन्म भव्य प्रस्तुति को सुनकर खुशी से झूम उठे श्रद्धालु
रायसेन । श्री राम कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में दशहरा मैदान पर चल रही श्री राम कथा के तीसरे दिवस शुक्रवार को प्रख्यात राम कथा वाचक पं मुरलीधर महाराजन ने श्रीराम कथा के सुंदर प्रंसग की व्याख्या करते हुए कहा कि श्री राम चरित्र मानस ऐसा पवित्र धर्म ग्रन्थ है जिसकी प्रत्येक चौपाई महामंत्र है कथा के दौरान महाराज श्री ने कहा कि आज कल हिन्दु राष्ट्र घोषित होने की बातें बहुत की जा रही है ।लेकिन किसी की औकात नहीं कि भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित कर दें ।उन्होने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष ही रहेगा। उन्होने किसी राजनैतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि मैं किसी दल या संगठन की बात नही करता ।पंरतु जहां तक हिन्दु राष्ट्र घोषित होने की बात है वह किसी के बस की बात नही है ।सिर्फ जगत का परमपिता परमात्मा ही जब चाहेगें तो भारत राष्ट्र ही क्या पूरा विश्व हिन्दु राष्ट्र होगा । महाराज श्री ने कथा स्थल पर मौजूद हजारो श्रद्धालुओ को आर्शीवचन देते हुए कहा कि राम नाम में बडा सुख है जिससे उसे सुमिरन कर वह इस भव सागर से पार लगा जा सकता है ।राम जी का भजन ही सुख देने वाला है राम नाम सुख दाई ….भजन पर श्रद्धालु पंडाल में भजन सुनकर खुशी से झूम उठे ।
उन्होने राम कथा को विस्तार देते कहा कि संत कबीर दास ने कहा है कि जो सुख राम नाम का फकीरी में है वह सुख अमीरी में नही है …वास्तविक सुख तो सिर्फ राम नाम में ही है। जिसके जीवन में भगवान है वह प्राणी कभी दुखी नही रह सकता ।कोई तन दुखी कोई मन दुखी तो कोई धन के बिना उदास हो रहा है ।इस प्रकार थोड़ा सभी दुखी है पंरतु वह भगवान का नाम लेते है तो उन्हे सुख की प्राप्ति होती है । महाराज जी ने पार्वती,शंकर जी के प्रंसग की विस्तार से चौपाईयों को माध्यम से महिमा वर्णन करते हुए कहा कि पार्वती जी ने भगवान शंकर से जो भी प्रश्न पूछे तो भगवान शंकर ने पार्वती जी के पूरे संशय मिटा दिए। उन्होने कहा कि यह राम कथा ऐसी कथा है जिसके सुनने की पूरी व्यथा समाप्त हो जाती है ।राम चरित्र मानस की पंक्तिया पढने मात्र से मनुष्य के जीवन में बदलाव संभव है ।राम कथा रूपी गंगा में स्नान करोगे तो तर जाओगे और जगत में पढोगे तो डूब जाओगे ।
पंडित मुरलीधर महाराज ने कहा कि आज के दौर में माृतभूमि का जगह जगह छेदन हो रहा है ।भूमि पर उत्खन्न किया जा रहा है। यह बिल्कुल ठीक नही है ।अगर समाज को पतन से बचाना है कि मातृभूमि की सुरक्षा होना भी जरूरी है ।महाराज जी ने कथा के दौरान भगवान राम जन्म और अनेक प्रंसगो पर विस्तार से भक्तो को समझाया । महाराज श्री ने कथा के दौरान वर्ष २०२८ से वर्ष २०३६ के बीच बड़ा बदलाव होने की बात भी कही ।श्री राम कथा में प्रतिदिन श्रोताओ की भीड़ बढ़ती जा रही है ।कथा के अंत में भगवान श्री राम जन्म की भव्य प्रस्तुति की गई भगवान राम का बाल स्वरूप देखकर श्रदालु खुशी से झूम उठे और पंडाल में जय जय श्रीराम के जयकारे सुनाई दिए ।

Related posts

रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने किया एक बार फिर सफल आपरेशन

MPCG NEWS

CMO ट्रांसफर -MP में मुलताई CMO समेत 23 सीएमओ इधर उधर, हुए थोक बंद तबादले सूची

MPCG NEWS

चिकलोद की कोठी के समीप एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी राहगीरों और दहशत

MPCG NEWS

Leave a Comment