*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*पत्रकार संगठनो ने सयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बुरहानपुर में मीडिया सेंटर बनाने की मांग की।*
बुरहानपुर। बुधवार को विभिन्न पत्रकार संगठनो के पत्रकारों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर बुरहानपुर में सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनाने की मांग की गई। बता दे की कुछ दिन पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय पत्रकारों का एक समागम आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने यह बात कही थी कि प्रदेश के कुछ चुनिंदा जिलों में जल्द ही मीडिया सेंटर बनाए जायेंगे। जिसके बाद यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन एमपी के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी, सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन जिला अध्यक्ष सुनील अग्निहोत्री, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा प्रदेश संयोजक तफ़ज़्जुल हुसैन मुलायमवाला और जिला अध्यक्ष बनवारी मेटकर द्वारा अपने-अपने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। बुरहानपुर के विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी जल्द ही भोपाल प्रस्थान करेंगे, इसके बाद वह मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचकर उन्हें जल्द ही बुरहानपुर में मीडिया सेंटर बनाने को लेकर उनके समक्ष यह मांग रखेंगे। इस अवसर पर 100 से अधिक पत्रकार ज्ञापन कार्यक्रम में मौजूद रहें।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*