window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पत्नी के उकसानेे पर प्रेमी ने की थी पत्नी की हत्या - MPCG News

पत्नी के उकसानेे पर प्रेमी ने की थी पत्नी की हत्या

पत्नी के उकसानेे पर प्रेमी ने की थी पत्नी की हत्या

दैनिक प्राईम संदेश

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी* *जिला रायसेन*

 

ग्राम छोला मैं पिछले दोनों मिली गला कटी लाश की गुथ्थी पुलिस ने सुलझाइ। दीवानगंज रायसेन।

 

ग्राम छोला में पिछले दिनों मिली गला कटी लाश की पहले पुलिस ने सुलझा ली हे यहां हत्या प्रेमी क प्रसंग में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी को उकसा कर हत्या करवा दी थी

दीवानगंज के पास स्थित ग्राम छोला रोड पर शुक्रवार को गला काटकर एक युवक की हत्या कर कर दी गई थी यहां हत्या प्रेमी प्रसंग मे बाधा बना रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी को उकसा कर हत्या करवा दी थी दीवानगंज क्षेत्र में शुक्रवार को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव का है अज्ञात व्यक्ति का गला कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए उसके हत्यारे तक पहुंच गई महज दो दिन में ही हत्या के आरोपी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

शुक्रवार की सुबह देवानगंज के पास स्थित ग्राम छोला रोड पर एक युवक की खून से लाजपत होकर पा़डे होने की सूचना पुलिस को मिली थी जाहिद मियां के खेत के किनारे के पास एक अज्ञात पुरुष का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है जिसका गला काटा हुआ है घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा हत्यारे की तलाश करने के निर्देश दिए एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एसडीओपी कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में

एसडीओपी मोहन सरवन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसने हत्यारे की तलाश शुरू की थी।

 

पुलिस टीम ने साक्ष्य के आधार पर भोपाल पहुंचकर अज्ञात मृतक की फोटो दिखाकर तलाश किया जिसकी पहचान चुना भट्टी निवास अरुण बालमीकि पुत्र शिवचरण के रूप में की गई जिसके गुम इंसान रिपोर्ट थाना चुना भट्टी में दर्ज तथा संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी प्रीति

बाल्मीकी से पूछताछ कर काल

डिटेल निकाली जिसमें शोएब उर्फ आमिर खान निवासी ऐशबाग भोपाल पर संदेह हुआ भोपाल में उसकी तलाश की अंततः उसे गिरफ्तारी किया गया फिर पुलिस ने शोएब तथा प्रीती से सख्ती से पूछताछ की जिसने शोएब उर्फ आमिर ने बताया कि उसका अमृत एक की पत्नी प्रीति

बाल्मीकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था उसने प्रीति के उकसाने पर अरुण को भोपाल में शराब पिलाई और अपनी एक्टिवा से भोपाल विदिशा रोड पर दीवानगंज के आगे ग्राम छोला रोड पर लेकर आया जहां गला रात कर उसकी हत्या कर घटना स्थल से फरार हो गया

Related posts

रेंजर को महिलाओं से बदसलूकी करना पड़ा भारी, CCF ने किया सस्पेंड

MPCG NEWS

बारिश का कहर:आये दिन हो रहे हादसों से सबक़ नहीं ले रहे लोग

MPCG NEWS

बड़ा खबर : बंद होंगी 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग क्लासेस, गाइडलाइन जारी

MPCG NEWS

Leave a Comment