42 लोगों की हुई सिकल सेल एनीमिया जांच
जुन्नारदेव –
14 अप्रैल रविवार को अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में पंख सामाजिक विकास समिति के तत्वावधान मे स्वास्थ्य विभाग जुन्नारदेव के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम समाज कार्य स्नातक परास्नातक के विद्यार्थियों का लैबटेक्नीशियन प्रवीण डेहरिया के सहयोग से सिकलसेल एनीमिया बीमारी की जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे निमान्शी रामपुरे,आयुषी रामपुरे परामर्शदाता सरजू विश्वकर्मा, गोविंद नंदवंशी, मुकेश यदुवंशी, आर्या गुप्ता, योगीता मर्सकोले, आयुषी रामपुरे का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 42 लोगों की जांच की गई।