window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नियम कायदों की अनदेखी : नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं कार्रवाई के प्रति उदसीनता बरत रहे जिम्मेदार ठगा महसूस कर रहे रहवासी - MPCG News

नियम कायदों की अनदेखी : नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं कार्रवाई के प्रति उदसीनता बरत रहे जिम्मेदार ठगा महसूस कर रहे रहवासी

नियम कायदों की अनदेखी : नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं कार्रवाई के प्रति उदसीनता बरत रहे जिम्मेदार ठगा महसूस कर रहे रहवासी
पंचायतों की सीमाओं में कट रहीं अवैध कालोनियां
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहर सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में भी छोटी बड़ी कई अवैध कॉलोनियां तेजी से विकसित हो रही हैं।यह कालोनाइजर फिलहाल ग्राम पंचायत खानपुरा और बेलखेड़ी के आगे दीवानगंज रोड पर कार्रवाई में अवैध कॉलोनी तेजी से बन रही हैं इन कॉलोनाइजरों द्वारा ना टीएनसीपी और ना ही विकास अनुमति लेना मुनासिब समझ रहे हैं।तमाम नियम कायदों को और मूलभूत सुविधाओं को नजरअंदाज कर कालोनियों तेजी से खेतों में भी विकसित हो रही है।
रायसेन फोटो कैप्शन:पंचायत इलाके में ऐसे पनप रही अवैध कॉलोनी एवं वैध कॉलोनी के खाली प्लांटों में भरा पानी एवं पनपती झाड़ियां।
रायसेन। रायसेन सिटी सहित आसपास की ग्राम पंचायत कस्बों क्षेत्र के आसपास की पंचायतों के गांव गांव में भू-माफिया सक्रिय हैं और अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। ये कॉलोनियां नगरपालिका परिषद नगर परिषद और ग्राम पंचायतों की सीमा से बाहर हैं और किसी सुविधा के बिना हैं। पटवारी और अन्य कर्मचारी भू-माफियाओं के साथ मिलजुलकर किसानों के नाम पर प्लाट बेचते हैं। अवैध कॉलोनियों में सड़क, नाली पेयजल और लाइट जैसी कोई बुनियादी सुविधा नहीं है फिर भी लोग प्लाट खरीदकर आवास बना रहे हैं। इन कॉलोनियों में भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिससे रहवासी परेशान हैं।
बारिश के मौके पर सड़कें दलदल में तब्दील हो जाती हैं और खाली प्लाटों में पानी भर जाता है। जिससे मच्छर मक्खियां पनप रहे हैं। नालियों की सफ़ाई नहीं होने से बदबू और गंदगी फैल रही है। लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है।
कई शिकायतें एसडीएम तहसील कार्यालय में दर्ज
अधिकारियों को शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भू-माफियाओं पर समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे रहवासी अत्यंत परेशान हैं। उन्हें अपने रुपये वापस पाने की उम्मीद नहीं है। अवैध कॉलोनियों का निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे नगरपालिका की सीमा में अव्यवस्था फैल रही है।स्थानीय नगरपालिका प्रशासन को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगानी चाहिए। रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।
वैध कॉलोनी में भी दिक्कतें
नगरपालिका सीमा इलाके में पूर्व समय में मंजूरी लेकर वैध की प्रक्रिया में लंबी कागजी खानापूर्ति कराई जाती हैं।तब कहीं जाकर कॉलोनियों में प्लाटिंग शुरू हो पाती है। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में कई कॉलोनी की विकास अनुमति फाइलें अटकी हुई है लेकिन उन फाइलों को फाइलों को हरी झंडी नहीं मिल पाई है वही कलेक्ट ऑफिस के बगल में विप कॉलोनी के समीप एक कॉलोनाइजर द्वारा कन्हा सिटी नाम से नई कॉलोनी विकसित की जा रही है टंकी का निर्माण भी जोर से चल रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी इनके कागजी दस्तावेज नहीं खंगाले।यह देखना भी मुनासिब नहीं समझा कि इसे विकास अनुमति मिली है अथवा नहीं।टाउन एंड प्लानिंग कंट्री से परमिशन है या नहीं।टोल टैक्स बेरियर के नजदीक भी एक कालोनाइजर द्वारा महिला शिक्षक की निजी जमीन पर की जा रही प्लाटिंग के दस्तावेज भी जांचे जाए ऐसा यहां के रहवासियों का कहना है।इसी तरह खनपुरा ग्राम पंचायत में भी एक कॉलोनी आकार ले रही है।यहां पहले एक राजस्व विभाग के अधिकारी ने परमिशन के नाम पर मोटा कमीशन वसूला।फिर कॉलोनी को अवैध करार दे दिया।बाद में उसी अधिकारी ने उसे मोटा कमीशन लेकर पुनः प्लॉट बेचने की अनुमति दे दी।जबकि रिटायर्ड नायब तहसीलदार योगेंद्र सिंह बताते हैं कि जब एक राजस्व अधिकारी ने आपत्ति दर्ज करते हुए रोक लगा दी गई।तो फिर आपत्ति कौनसे नियम से खारिज कर दी गई।यह नियम विरुद्ध है।कस्बा खरबई बैरखेड़ी बम्होरी,दीवानगंज पंचायतों में भी दर्जनोंअवैध कालोनियां आकार ले रही हैं।
इनका कहना है
नई विकसित कन्हा सिटी कॉलोनी रायसेन के कॉलोनाइजर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत जरूरी दस्तावेजों की फाइल प्रस्तुत की जाए। यदि कॉलोनाइजर ने लापरवाही बरती तो उसके विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी ।और अन्य कानोनाइजर नोटिस जारी किया गया है ।मुकेश कुमार सिंह एसडीएम रायसेन

Related posts

रायसेन जिला अस्पताल के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है।

MPCG NEWS

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी सपत्नीक पहुंचे कुबरेश्वर शिवधाम,गुरुवर पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया सुख सम्रद्धि का आशीर्वाद

MPCG NEWS

एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे ने थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण,

MPCG NEWS

Leave a Comment