निचली बस्ती को डि नोटिफाइड करवाकर पट्टे जारी करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
भवानीमंडी वार्ड नंबर 32 के रहवासियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए उसमें मांग करते हुए वार्ड वासियों ने बताया कि नगर के गुर्जर मीणा शमशान के पास बसी कच्ची बस्ती को नगरपालिका भवानीमंडी द्वारा इस बस्ती को डि नोटिफाइड करवाने की हमारे द्वारा अपील की जा रही है रहवासियों का कहना है कि यहां पर काफी समय से यहां हर समुदाय के लोग कच्चे मकान बनाकर निवासरत है जिन्हें काफी सालों का समय भी हो गया है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन लोगो की इस समस्या को देखते हुवे उन्हें पट्टे जारी किए जावे जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप मालिकाना हक मिल सके।
फोटो : ज्ञापन सौंपते रहवासी