window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नहीं मिल पाया जल योजना का लाभ स्वच्छ पानी के लिए आज भी तरस रहे लोग - महेश प्रसाद - MPCG News

नहीं मिल पाया जल योजना का लाभ स्वच्छ पानी के लिए आज भी तरस रहे लोग – महेश प्रसाद

लोकेशन
सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ प्रत्यासी महेश प्रसाद ने कहा की बड़ी बड़ी बाते करने वाली यह सरकार आज भी अपने क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई है।आज भी मूल भूत सुविधाओं से लोग वंचित है । उन्होंने ने कहा की चिरमिरी नगर पालिक निगम की बात करे तो नल जल योजना देना तो दूर चिरमिरी के लोगो को स्वच्छ साफ पानी तक नहीं दे पाए है आज भी मटमैला पानी पीने को जनता मजबूर है और इसी गन्दे पानी से लोगो को गुजारा करना पड़ रहा है।

चिरमिरी में बहुत से वार्ड ऐसे भी है जहां पानी तक नहीं पहुंच पाता लोग पानी के लिए तरस रहे है एक वार्ड ऐसा भी है जो चिरमिरी का ही एक हिस्सा है “साजा पहाड़” जिसकी बात कोई नहीं करता आज भी वहां के लोग नाले का पानी पीने को मजबूर है आलम यह है कि बच्चे बूढ़े नाले के पानी में गुजर बसर करने को मजबूर है बड़ी बड़ी बातें करने वाले विधायक यह भूल गए है की चिरमिरी में सजा पहाड़ भी एक हिस्सा है । जो आज मूलभूत की सुविधाओं से कोषो दूर है महेश जी ने कहा स्वच्छ अभियान की बात करे तो लगभग सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है साफ सफाई तो दूर जगह जगह कचरा नाली में गंदगी पसरा हुआ है । अपने क्षेत्र को न ही स्वच्छ पानी दे पाए और न ही स्वच्छ शहर दे पाए है और पुरे मनेंद्रगढ़ विधान सभा की बात करे आज भी गांव गांव में जाकर देखिए स्वच्छ जल के लिए लोग तरस रहे है आज केवल विकास के नाम पर जनता को ठगा है आज भी लोगों को अपना मकान में स्वच्छ पानी स्वच्छ और स्वच्छ शहर के लिए तरस रहे है।

Related posts

राइजिंग स्टार डांस एकेडमी एवं ब्लू आईज डांस एकेडमी द्वारा पहली बार आयोजित डांस वर्कशाप में डांस इंडिया डांस शो की निशा ने 100 से अधिक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया।*

MPCG NEWS

सिलवानी जिला बनाओ समिति की बैठकें हुई आंदोलन की रणनीति तय,, सिलवानी की भौगोलिक संरचना है जिला बनने लायक जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ा

MPCG NEWS

1 जुलाई से शुरू होगी मूंग खरीदी जिले के चार सरकारी वेयरहाउसों में होगा भंडारण

MPCG NEWS

Leave a Comment