सड़क पर शव रख परिजनों ने किया चक्काजाम, हालत बेकाबू
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में नगरपालिका वाहन चालक सुशील तिवारी ने सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसके चकते सिटी कोतवाली क्षेत्र के तीन गुल्ली चौराहा पर जाम लगा हुआ है।
दमोह नगरपालिका के शव वाहन चालक सुशील तिवारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशील तिवारी ने अपनी सुसाइड नोट में नगर पालिका के पूर्व सीएमओ और शव वाहन संचालक सहित तीन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की कर मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाईश दे रही है।