नपाध्यक्ष ने किया क्लब पार्क का निरीक्षण, कार्यों को लेकर दिए निर्देश
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौद सोमवार की देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने वार्ड क्रमांक 10 क्लब पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों की तकनीकि जानकारी सहित चल रहे कार्यों की गुणवत्ता को देखा है। इस दौरान उन्होने पत्रकार भवन का भी औचक निरीक्षण किया और ठेकेदार से नियत समयावधि में कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा है। नवनिर्मित पत्रकार भवन का निरीक्षण करते समय नपाध्यक्ष ने कहा कि यह शहर के पत्रकारों को बड़ी सौगात है। जो वर्षों से मांग चली आ रही थी, अब वह मांग लगभग पूर्ण होने को है। कार्य पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही इसका उद्घाटन कराया जाएगा। इस दौरान उन्होने पार्क के परिसर में बन रही पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया है। गुजरात की कंपनी द्वारा उक्त कार्य को किया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने ठेकेदार से कार्य की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा है, उन्होने कहा कि पानी की टंकी में जल का रिसाव न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। क्लब पार्क में प्रस्तावित चौपाटी और दूसरी ओर मदन भैया पार्क के जीर्णाेद्धार कार्य का भी अवलोकन करते हुए उन्होने कार्य को लेकर संतुष्टि व्यक्त की है। तहसील से लगे हुए हिस्से में चौपाटी आ जाने से पार्क में भी लोगों का आना जाना बना रहेगा और एक अच्छे वातावरण में शहर के लोग अपने परिवार के साथ यहां आ सकेंगे। उन्होने कार्यों को देखते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।
असामाजिक तत्व नपा की संपत्ति को न पहुंचाएं नुकसान
पार्क के निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने देखा कि असामाजिक तत्वों द्वारा एक बैंच को तोड़ दिया है। जिसको लेकर उन्होने अपनी नाराजगी व्यक्त की है, उन्होने कहा कि असामाजिक तत्व नपा की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं, नहीं तो अब नपा भी सख्त कार्रवाही कराएगी। नपाध्यक्ष ने रात में पर पुलिस गस्त कराए जाने के लिए भी कहा है। ताकि नशे का सेवन करने वाले एवं असामाजिक प्रवृत्ति के लोग वहां घुसपेठ न कर सकें।