*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दूसरी ओर मंगल बाजार को जाता है एवं तीसरा रास्ता कालोनियों की ओर जाता है
इस लूपिन पार्क के कोने पर एक साधारण से प्लास्टिक के पाइप में प्लास्टिक का नल लगा हुआ है जो एक साधारण पतली रस्सी से ऊपर को बांधा हुआ है यहां पर आज 10 मिनट में चार बच्चों ने वा बड़ों ने अपनी अपनी जरूरत को अलग-अलग ढंग से पूरा किया।
करोड़ों रुपए का राजस्व एवं शासन से अनुदान लेने वाली नगर पालिका यहां के रहवासियों का किस तरह से मुंह चिढ़ा रही है यह चार चित्रों से आप जान जाएंगे जल विभाग क्या अधिकारी हो या स्थानीय नेता काम को बात कर एवं तारीफ करके सबसे आगे रहने के प्रयास में व्यवसथाए भूल गए। रिपोर्टर स्थानीय जागरूक लोगों से यह आशा करता है कि आप भी नगर पालिका की नींद खोलें जिससे वहां पर टंकी का स्थापना का स्वच्छ पानी की व्यवस्था करें