संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज जिला रायसेन
नगर गैरतगंज में स्थित गुरुकुल स्कूल में निशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया
गैरतगंज में स्थित गुरुकुल स्कूल में आज टीचर्स पेरेंट्स मीटिंग के साथ-डेंटल चेक अप सिविल का आयोजन किया गया जो पूर्णता निशुल्क रहा जिन विद्यार्थियों के दांतों में समस्या हो रही थी उनकी जांच की गई क्योंकि बच्चों के दांतों में तरह-तरह की समस्या होती रहती है लेकिन समय अब आप के कारण बच्चों को परिजन डॉक्टर के पास चेकअप के लिए नहीं ले जा पाए जिससे दांतों में संबंधी बीमारियां बढ़ सकती हैं इसी समस्या को देखते हुए गुरुकुल स्कूल ने निशुल्क डेंटल शिविर का आयोजन किया
सिविल में डॉक्टर प्रफुल्ल यादव एवं श्रीमती यादव ने बहुत बहुत सारे बच्चों का डेंटल चेकअप किया और उचित मार्गदर्शन दिया दवाइयां भी लिखी और बच्चों को दवाइयां भी वितरित की गई पलकों ने इस सफल आयोजन के लिए गुरुकुल स्कूल के स्टाफ को धन्यवाद दिया