window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई मित्र निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका - MPCG News

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई मित्र निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई मित्र निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में स्वच्छता मित्रों की भूमिका बहुत अहम है। वे समाज के ऐसे सदस्य हैं जो हमारे शहरों को स्वच्छ सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। सफाई मित्र सुबह से रात तक सड़कों गलियों और सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं। कूड़ा-कचरा उठाते हैं और उसे सही तरीके से निपटाते हैं। सफाई मित्रों की वजह से ही नगर स्वच्छ सुरक्षित और स्वस्थ रहते हैं। रायसेन नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्र निर्मल वाल्मिक विगत लगभग 09 सालों से नगर को साफ स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा रायसेन स्वच्छ और सुंदर हो तथा नागरिक भी स्वस्थ्य तथा रोगमुक्त रहें इसके लिए सफाई मित्र सुबह और रात्रि के समय सड़कों एवं गलियों की सफाई करते हैं। सफाई मिलत्र निर्मल ने बताया कि नगर पालिका रायसेन द्वारा समय-समय पर सुविधाएं और सुरक्षा उपकरण ग्लब्स बरसात से बचाव हेतु रैनकोट जूते ठंड से बचाव हेतु जैकेट आदि सामग्री प्रदान की जाती है निर्मल वाल्मिक ने बताया कि उन्हें तथा परिवार के सदस्यों को शासन द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलता है। इसके लिए सफाई मित्र निर्मल वाल्मिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।

Related posts

*पिता पुत्र ने कलेक्टर, एसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार, न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की दी चेतावनी*

MPCG NEWS

भाजपा पार्षदो ने CMO के सामने फोड़े मटके, कहा भाजपा पार्षदो के वार्डो में हो रहा है भेदभाव

MPCG NEWS

एक तरफ मुख्यमंत्री रेशम को बढावा देने की कवायद में जुटे दूसरी तरफ सांची का वर्षों पुराना रेशम केंद्र उजडा कटे असंख्य पेड।

MPCG NEWS

Leave a Comment