श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर जारी
जुन्नारदेव ——- नगर में श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर 26 सितंबर से ही प्रारंभ हो गया था जो 27,28 और 29 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगा। 28 सितंबर को बड़ी संख्या में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, जिसमें नगरीय क्षेत्र की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी नगर वासियों द्वारा जुन्नारदेव विशाला के शुद्ध जल कुंड में किया गया। गौरतलब हो कि नगरीय क्षेत्र में एकमात्र विसर्जन स्थल बंधा ताल है जहां पर क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी प्रवाहित रहता है, ऐसे में लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर नगर वासियों ने अब जुन्नारदेव विशाला पहली पायरी के कुंड की ओर अपना रुख किया है नगर वासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा श्री गणेश प्रतिमा के लिए शुद्ध जल कुंड नहीं बनवाया गया है इसके चलते भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला और पेंच नदी के जल में किया जा रहा है। श्री गणेश प्रतिमा 28 सितंबर को देर रात्रि तक विसर्जन के लिए निकली गई गौरतलब हो की कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन बंधा ताल में भी किया गया जिसके लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं भी बनाई गई।