window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *दो आरोपी गिरफ्तार, कट्टा कारतूस सहित लूटे गये रुपए बरामद* - MPCG News

*दो आरोपी गिरफ्तार, कट्टा कारतूस सहित लूटे गये रुपए बरामद*

बीना से रिपोर्टर
साहिल अली
*बीना पुलिस ने किया लूट का खुलासा*

*दो आरोपी गिरफ्तार, कट्टा कारतूस सहित लूटे गये रुपए बरामद*

*आरोपी अमन अहिरवार एवं यश पर थाने में पूर्व से कई मामले दर्ज*

*मामला* – फरियादी- आशीष पिता घूमन अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड बीना थाना आकर रिपोर्ट किया कि- दिनांक 22/10/24 को बीना भानगढ़ रोड पर कोर्ट के पास बाहर रोड पर खड़ा था तभी अमन और यश मेरे पास आये अमन ने मेरी कमर पर कट्टा अडा कर मेरे पेन्ट की जेब में रखे पर्स छीन लिया पर्स में रुपये रखे थे, उन्हे रोका तो अमन और यश मारपीट करने लगे। दोनो धक्का देकर वहां से पर्स लेकर भाग गये। रिपोर्ट से अपराध धारा – 309(6)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गंभीर घटना होने की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल लूट की घटना का खुलासा करने में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपीओ बीना के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई

थाना प्रभारी अनूप यादव, उप निरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, प्र. आर. गौतम शर्मा, प्र.आर. देवेंद्र सिंह, प्र.आर. जागेश्वर, प्र.आर.सुरेंद्र सिंह,आर. देवेंद्र यादव, आर. प्रेमजीत सिंह, आर. भूपेंद्र सिंह, आर. दीप सिंह आर. लोकेंद्र, आर.संदीप , आर.अमनदीप, आर. मंगल सिंह, आर. सतीश शर्मा, आर. सुभाष के द्वारा आरोपी अमन अहिरवार एवं यश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया आरोपी अमन अहिरवार के कब्जे से एक देसी 315 बोर का कट्टा,एक कारतूस एवं लूट किये रुपए बरामद किए गए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों का जे.आर.प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया

*गिरफ्तार आरोपी*
1- अमन पिता सुरेश अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड बीना

2- यश पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी बिलगैंया वार्ड बीना
* *दोनों आरोपी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं जिनका आपराधिक रिकार्ड*
*
आरोपी अमन अहिरवार अपराधी है जो जिला बदल रहा चुका, जिस पर 11 अपराध पंजीबद्ध हैं , आरोपी यश पर 6 अपराध दर्ज हैं

Related posts

रेत माफिया नर्मदा नदी का सीना जेसीबी मशीनों से कर रहे छलनी अवैध रेत की खुदाई परिवहन कर …..उनकी धड़ल्ले से चल रही समानांतर सरकार

MPCG NEWS

ग्राम पंचायत में एक बार फिर हुआ प्रधानमंत्री आवास का घोटाला। रोजगार सहायक द्वारा हितग्राही के खाते से निकाल लिए गए पैसे और नहीं बना प्रधानमंत्री आवास

MPCG NEWS

शहर सहित जिले की राशन दुकानों में अनाज की कालाबाजारी जोरों पर ,गरीबों के निवाले को बाजारों में अनाज की कालाबाजारी ऊंचे दामों पर की जा रही जिम्मेदार बने खामोश

MPCG NEWS

Leave a Comment