window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); देश को आजाद हुए ७५ वर्ष हो गए पंरतु बंद नही हो सकी गौहत्याएं .........पं मुरलीधर जी महाराज रामकथा के चतुर्थ दिवस छोटा पड़ा पडांल,भजनो की मीठी तान सुनकर झूम उठे श्रद्धालु - MPCG News

देश को आजाद हुए ७५ वर्ष हो गए पंरतु बंद नही हो सकी गौहत्याएं ………पं मुरलीधर जी महाराज रामकथा के चतुर्थ दिवस छोटा पड़ा पडांल,भजनो की मीठी तान सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

देश को आजाद हुए ७५ वर्ष हो गए पंरतु बंद नही हो सकी गौहत्याएं ………पं मुरलीधर जी महाराज
रामकथा के चतुर्थ दिवस छोटा पड़ा पडांल,भजनो की मीठी तान सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन । दशहरा मैदान पर चल रही श्री रामकथा के आयोजन में दिनोदिन राम रस की बरसात हो रही है चतुर्थ दिवस शनिवार को प्रसिद्ध रामकथा वाचक पं मुरलीधर जी महाराज ने भगवान राम लक्ष्मण भरत,शत्रुघन के नाम करण की कथा विस्तार के भक्तो को बताई महाराज जी ने कहा कि भगवान राम लक्ष्मण,और शत्रुधन के जीवन चरित्र से बहुत कुछ सीखा जा सकता है रामजी का जन्म तो निश्चरो का विनाश करने के लिए ही हुआ। रामकथा के दौरान महाराज श्री ने गौ माता के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में गौ माता के साथ अत्याचार हो रहा है गौ हत्याएं लगतार बढ़ रही है जबकि हमारे देश को आजाद हुए ७५ वर्ष बीत गए है इसके बावजूद भी गौ हत्याएं बंद नही हुई है यह बहुत चिंता का विषय है आप लोगो को बड़े नेताओ से भी गौ हत्या बंद करने की मांग करना चाहिए अगर इसी प्रकार की स्थिति बनी रही तो एक दिन ऐसा आएगा इस भूमि पर गौ माताएं नही दिखेगी सिर्फ फोटो में ही लोग गौ माता देखेगें ।महाराज श्री ने कहा कि रामकथा भक्तो को भक्ति की ओर ले जाती है और भागवत कथा मुक्ति की ओर ले जाती है उन्होने कहा कि मनुष्य अपने आप में योग्य बनकर रामजी का गुणगान करे तो उसे किसी से आर्शीवार्द लेने की जरूरत नही है परमात्मा तो भक्त का भाव समझता है वैसे ही वह आप की समस्या हल कर देगा सिर्फ आपको लगन के साथ भक्ति करने की जरूरत है, सेवा भाव त्याग और सर्मपण से आपका कल्याण हो सकता है कभी भी किसी से कुछ अपेक्षा मत रखो सिर्फ भगवान से अपेक्षा रखो वह आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगें । राम कथा वाचन के दौरान महाराज श्री ने कैकयी,सुमंत्रा प्रसंग को भी भक्तो को विस्तार से बताया उन्होने कहा कि गोस्वामी जी ने कहा है कि जाके प्रिय न राम वैदेही अर्थात जिसके मन में राम के प्रति प्रेम नही उसे कुछ नही मिलता इसलिए उठते बैठते सोते और जागते हुए रामनाम का स्मरण करते रहना चाहिए इसमें ही आपका कल्याण हो जाएगा ।पं मुरलीधर जी महाराज ने गुरू विश्वामित्र,वशिष्ठ जी और भगवान राम के चरित्र विस्तार से प्रकाश डालते हुए भक्तो को ज्ञान का मार्ग बताया जिस समय गुरू विश्वामित्र राजा दशरथ से अपने पुत्र राम और लक्ष्मण मांगने पंहुचे तो राजा दशरथ भी राम,लक्ष्मण की मांग पूरी करने में असमर्थ दिखे तब जाकर गुरू वश्ष्टि के समझाने पर राजा दशरथ अपने पुत्र राम लक्ष्मण को गुरू विश्वामित्र के साथ भेजने के लिए तैयार हुए इस मार्मिक प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति को सुनकर पंडाल में बैठे भक्तो के आंशु झलक उठे।राम जी के प्रेम भाव को जानना हे तो भरत जी का चरित्र आपको पढऩा होगा तब जाकर आपको पता चलेगा की भाई भाई में इस प्रकार का प्रेम होता है कथा के बीच महाराज जी के भजन आशा एक राम की तो दूजी आशा छोड़ दे,नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे इस भजन पर झूमने को मजबूर हो गए इस प्रकार से महाराज जी ने राम कथा के दौरान श्री रामचरित्र मानस पर आधारित मनमोहक प्रसंगो की कथा भक्तो को सुनाई जिसे सुनकर पंडाल में बैठे हजारो भक्त भाव विभोर हो गए।
सीएल गौर प्रवक्ता
श्री राम कथा आयोजन समिति रायसेन

Related posts

कैसे उतरेगी धरातल पर जनकल्याण कारी योजना ।सचिव विहीन रहते है ग्राम मुख्यालय ।

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीएम जन औषधी केन्द्र की तैयारियों का लिया जायजा

MPCG NEWS

बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा पर्यवेक्षक एवं विधायक राजेन्द्र पांडेय को बनाया

MPCG NEWS

Leave a Comment