शहडोल से गणेश केवट
दिनांक 25/11/23 को थाना देवलोंद अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में आरोपी द्वारा प्रशासनिक अमले पर जानलेवा हमले कर पटवारी की हत्या कर दी गई थी।
दिनांक 27.11.23 के दरमियानी रात उक्त घटना में संलिप्त आरोपी बबलू उर्फ़ नारायण सिंह पिता विंधस्वरी सिंह उम्र 54 वर्ष एवं पुत्र कोटेदार पवन सिंह निवासी कुबरी थाना रामनगर जिला मैहर के निशानदेही पर ग्राम कुबरी ज़िला मैहर अन्तर्गत जिला शहडोल एवं मैहर के बीच सीमावर्ती सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर भण्डारित रेत के अवैध ठीहे पर देवलोंद पुलिस द्वारा दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस द्वारा 8 हाईवा अवैध भंडारित रेत ( 120 घन मीटर ) एवं 2 ट्रेक्टर जप्त किया गया।