window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दिल्ली में योगा क्लास नहीं होगी बंद, गुजरात में सरकार बनी तो वहां भी शुरू करेंगे :अरविंद केजरीवाल - MPCG News

दिल्ली में योगा क्लास नहीं होगी बंद, गुजरात में सरकार बनी तो वहां भी शुरू करेंगे :अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे काम रोकने की कोशिश हो रही है, लेकिन योगा क्लास बंद की जाएगी. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम शुरू किया था, इसमें पार्कों में और दूसरी जगह दिल्ली सरकार मुफ़्त में टीचर मुहैया कराती है. 11 महीने से 590 जगह पर रोजाना क्लास चल रही थी, 17 हज़ार लोग लाभान्वित हो रहे थे. पोस्ट कोविड बहुत से लोग लाभ उठा रहे थे.

केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मिलकर आज से योग क्लास बंद कर दी. इन्होंने कहा है आज के बाद योग क्लास नहीं है. सत्ता के नशे में घटिया राजनीति के चलते इन्होंने ऐसे किया. लोगों में इसको लेकर बहुत गुस्सा है. कई टीचर के फ़ोन आये और कहा कि हम बिना पेमेंट क्लास करेंगे. बहुत से लोगों ने कहा हम डोनेशन देंगे इसको बंद ना करें. मैं ऐलान करता हूं योग क्लास बंद नहीं होंगी. दिल्ली के 2 करोड़ लोग योग क्लास चलाएंगे. टीचर्स से अपील आप योग क्लास लें. मुझे भीख मांगनी पड़ी तो भीख मांगूंगा लेकिन आपकी पेमेंट कराऊंगा लेकिन योग बंद नहीं होगा.

Related posts

बाड़ी मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

MPCG NEWS

बड़ा खुलासा, मुलताई नपा CMO ने 15 वे वित्त की राशि से मात्र 18 दिन में 10 लाख रुपए का डीजल खरीदा

MPCG NEWS

बैतुल जिले में भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहा जुआ सट्टा, कांग्रेसियों का आरोप

MPCG NEWS

Leave a Comment