window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दशहरे पर्व पर आदर्श यादव सिंदूरी चोला और वीर हनुमान का मुखौटा करेंगे धारण जय महावीर जय रघुवीर समिति जुटी तैयारियों में जुटे - MPCG News

दशहरे पर्व पर आदर्श यादव सिंदूरी चोला और वीर हनुमान का मुखौटा करेंगे धारण जय महावीर जय रघुवीर समिति जुटी तैयारियों में जुटे

दशहरे पर्व पर आदर्श यादव सिंदूरी चोला और वीर हनुमान का मुखौटा करेंगे धारण जय महावीर जय रघुवीर समिति जुटी तैयारियों में जुटे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में जय रघुवीर जय महावीर समिति रायसेन के बैनर तले हनुमान जी के मुखौटे की ढोलनगाडों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।इस बार वीर हनुमानजी का सिंदूरी चोला और मुखौटे को धारण आदर्श यादव पिता महेश यादव उम्र 23 वर्ष करेंगे।जिसकी सभी तैयारियां समिति सदस्यों द्वारा की जा रही है।यह महाबलि हनुमान जी के रौद्र रूपी मुखौटा रायसेन में निकाले जाने की परंपरा की शुरुआत लगभग 55 साल पहले स्व.बाबा निरंजन दास सेठ बोधराजखन्ना द्वारा हरियाणा से यहां लाकर की थी।वीर हनुमानजी के मुखौटे को धारण करने वाले युवक को डेढ़ महीने के ब्रम्हचर्य व्रत संयम तप साधना के कठिन दौर से गुजरना पड़ता है।इतना ही नहीं पत्नी के साथ रहना सोना खाना वर्जित रहता है।सिर्फ मां के हाथ से बना भोजन और दरी कंबल के साथ जमीन पर ही विश्राम करना पड़ता है।दशहरे पर्व पर खेड़ापति हनुमान मंदिर बावड़ी पुरा से जय रघुवीर जय महावीर समिति रायसेन द्वारा गाजेबाजों के साथ निकाली जाएगी।जो प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरे ग्राउंड पहुंचेगी।

Related posts

शिव महापुराण कथा सुनने से पापी को भी शिव धाम में मिल जाती है जगह

MPCG NEWS

150 निजी स्कूलों की फीस जमा नहीं होने का मामला:शासन ने दो बार मौका दिया फिर भी रायसेन जिले के स्कूलों ने नहीं दी जानकारी

MPCG NEWS

शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में कैम्प्स इंटरव्यू में 27 विद्यार्थियों का चयन

MPCG NEWS

Leave a Comment