window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दशहरा उत्सव रावण दहन कार्यक्रम देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ सड़कें व परिसर हुआ जाम रामलीला का मंचन देखने उमड़े दर्शक - MPCG News

दशहरा उत्सव रावण दहन कार्यक्रम देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ सड़कें व परिसर हुआ जाम रामलीला का मंचन देखने उमड़े दर्शक

दशहरा उत्सव रावण दहन कार्यक्रम देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ सड़कें व परिसर हुआ जाम रामलीला का मंचन देखने उमड़े दर्शक
रावण के पुतले का दहन होते ही जय-जय श्रीराम से गूंजा दशहरा मैदान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।विजयादशमी के त्यौहार पर दशहरा मैदान पर 35 फीट के लंकापति रावणके पुतले का दहन सतरंगी आतिशबाजी के बीच किया गया। देररात भगवान राम और रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ। भगवान श्री राम लखनलाल के धनुष से निकले तीर से रावण के प्राण पखेरू उड़ गए। उसके बाद भगवान प्रभु राम ने तीर संधार कर रावण के 35 फीट के पुतले का दहन किया। रावण दहन होते ही हजारों लोगों से भरे परिसर में जय-जय श्रीराम की गूंज सुनाई देने लगी। जलता हुआ रावण का पुतला जमीन पर धराशायी होता देखा गया। इससे पहले रावण दहन का संकेत भीषण गर्जना वाला गोला चलाकर दिया गया। जिससे पूरादशहरा ग्राउंड परिसर दहल सा गया।गुना गंजबासौदा की आकर्षक आतिशबाजी और गगनभेदी गोला चलाया गया जो रावण दहन का संकेत होता है। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान पूरा परिसर खचाखच भरा रहा और देर तक वहां जय श्री राम की गूंज होती रही।रायसेन के दशहरा मैदान में रावण का दहन देखने के लिए लगी शहरवासियों की भीड़।इससे पूर्व लंकापति दशानन और भगवान श्रीराम की सेना के बीच महासंग्राम हुआ।अंत में अधर्म पर धर्म बुराई पर अच्छाई की जीत हुई।रावण का दंभ धरा रह गया।
दशहरे पर्व का आयोजन श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के बैनर तले हुआ।मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक अधर्म पर धर्म और अहंकारपर श्री रामजी विजय हासिल की।उन्होंने कहा कि मन के अंदर छुपे अधर्म अहंकार को नहीं त्यागने की वजह से लंकेश्वर को कुल सहित विनाश मिला था। कलियुग में 500 साल की तपस्या के बाद अयोध्या नगरी में जब श्रीराम लला विराजित हुए तबभारत देश में रामराज्य की स्थापना हो चुकी हैं।रामसेवक हनुमान की राम भक्ति लक्ष्मण का त्याग समर्पण।सीता नारी के सुरक्षा सम्मान की लड़ाई मिलजुलकर टीम भावना से लड़कर लंका पर विजयप्राप्त की।।राम के आदर्श सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा करना था। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश तरक्की करके आगे विश्व गुरु बनेगा।श्री हिउस के आयोजकों दुर्गा झांकियों के आयोजकों को बधाई दी है।राम रावण की सेना महासंग्राम भी हुआ।कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा नपाध्यक्ष सविता जमना सेन जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम हम सभी सनातनियों के आदर्श पुरुष योद्धा हैं।सनातन धर्म पर चोट करने वालों और हिन्दू धर्म को अपमानित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने दशहरे के त्यौहार की उपस्थित जनसमुदाय को बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री हिउस के अध्यक्ष पंडित कृष्ण मोहन चतुर्वेदी ने स्वागत उद्बोधन दिया।इस अवसर पर श्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्षो का शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया।इस मौके पर जय रघुवीर जय महावीर समिति रायसेन की तरफ से वीर हनुमान जी के रौद्र रूपी मुखोटे सिंदूरी चोला धारण वार्ड 3 फौजदार पुरा रायसेन निवासी युवक आदर्श यादव पिता महेश यादव उम्र 23 ने धारण किया।

Related posts

कलेक्टर दुबे ने नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर किया निराकरण

MPCG NEWS

तेज रफ़्तार ओवरलोड धान उपज से भरा ट्रक पलटकर दो दुकानों के ऊपर पलटा,ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से हुए घायल,शहर के स्थानीय महामाया चौक की है यह दुर्घटना

MPCG NEWS

देश भक्ति से उत्प्रोत रहा कवि सम्मेलन प्रगति पैनल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम

MPCG NEWS

Leave a Comment