ड्राइवर की छुट्टी पर डाक्टर चला रहे थे एंबुलेंस
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस बेड़िया नहर में गिर गई। इस हादसे में 26 वर्षीय डॉक्टर महेंद्र डांगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में गर्भवती महिला घायल हो गई। जिसे खरगोन जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर की छुट्टी होने पर डॉक्टर खुद गाड़ी चलाकर मरीज को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों की मदद से डॉक्टर और मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकाला। हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गर्भवती महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।