तेतुलमारी सिजुआ
*बी सी सी एल कर्मी डेढ़ साल पूर्व तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का चक्कर लगा रहे है,मगर प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगी: पीड़ित
रिपोर्टर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास : तेतुलमारी जीरो सिम में क्वाटर नंबर एन एच – 236 क्वाटर का छत का छज्जा गिरने से बी सी सी एल कर्मी शिव कुमार मल्लाह की पुत्री को हल्की चोट लगी व पत्नी व बच्चे बाल बाल बचे। कोलकर्मी शिव कुमार मल्लाह ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पूर्व तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का चक्कर लगा रहे है,मगर प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगता,छज्जा गिरने की सूचना प्रबंधन को दूरभाष पर दिया तो शुक्रवार से मरम्मती का कार्य करवाने का आश्वाशन दिया है,कोलकर्मी शिव कुमार मल्लाह ने कहा कि संयोग ठीक था कि छज्जा गिरने से चंद मिनट पहले लोग दूसरे कमरे में गये और घटना घटी।श्री मल्लाह ने कहा कि अगर कल से क्वाटर में कार्य नही होता है तो बाध्य होकर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार व क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।