window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका - MPCG News

तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका

🙏 हरि ॐ🙏;

तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका ( जिउतिया) पर्व का शुभारंभ गुरुवार ५ अक्टूबर से होकर ७ अक्टूबर तक चलेगा। जिउतिया व्रत का प्रथम संयम नहाए खाए गुरुवार ५ अक्टूबर को है, ५ अक्टूबर को शेष रात्रि उपरांत और गुरुवार ६अक्टूबर की प्रातः सूर्योदय से पूर्व व्रत के निमित्त ओठगन (सरगही) किया जा सकता है, किंतु ओठगन तड़के ४: १० (चार बजकर दस मिनट )से प्रातः ५:३० (पांच बजकर तीस मिनट) के मध्य कर लेना चाहिए। शुक्रवार ६ अक्टूबर को जितिया का व्रत एवं पूजन है, पूजन हेतु शुभ मुहूर्त दिवा ११: १० (ग्यारह बजकर दस मिनट ) से दिवा १:०१ (एक बजकर एक मिनट )तक एवं दिवा ३:५९ (तीन बजकर उनसठ मिनट )से संध्या ५:२६ (पांच बजकर छब्बीस मिनट) तक है । जिउतिया व्रत का पारण शनिवार ७ अक्टूबर को होगा, मिथिला एवं अन्य क्षेत्रीय पंचांग के अनुसार दिवा १०:३१(दस बजकर इकतीस मिनट) के बाद और वाराणसी पंचांग के अनुसार दिवा १०:२१(दस बजकर इक्कीस मिनट) के बाद ही पारण किया जा सकता है।

सभी शुभेच्छु मित्रों को जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।

रिपोर्टर मिलन पाठक

Related posts

लाडली बहना योजना: आज से फिर भरे जाएंगे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म: 21 साल की बहनें भी करा सकेंगी पंजीयन

MPCG NEWS

MP का Elon Musk: भोपाल के इंजीनियर ने Bolero को बना दिया Tesla की तरह ड्राइवर लैस, खुद तय करती है अपना रास्ता

MPCG NEWS

The Kerala Story: MP में फिल्म रहेगी टैक्स फ्री, कल वायरल हुए आदेश को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया फर्जी

MPCG NEWS

Leave a Comment