टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन और विभागीय गतिविधियों की समीक्ष
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 16 जनवरी तक अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने 100 दिवस से अधिक समयावधि की लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निराकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा शिकायतकर्ता को अवगत कराते हुए निराकृत सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों के आयोजन की भी समीक्षा कर अधिक से अधिक नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिविरों में प्राप्त आवेदनों तथा की गई कार्यवाही पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषि स्वास्थ्य शिक्षा लोक निर्माण विभाग पीएचई सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।