window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जेल निरीक्षण समिति ने किया जिला जेल बैकुण्ठपुर व उपजेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण - MPCG News

जेल निरीक्षण समिति ने किया जिला जेल बैकुण्ठपुर व उपजेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण

प्राइम संदेश छत्तीसगढ़

कोरिया अजीमुद्दीन अंसारी

 

खबर का असर

हेडलाइन

 

जेल निरीक्षण समिति ने किया जिला जेल बैकुण्ठपुर व उपजेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण

 

जैसा कि विगत सप्ताह पहले प्राइम टीवी एवं प्राइम संदेश के

माध्यम से हमने खबर दिया था कि जिला जेल बैकुंठपुर में समय-समय पर निरीक्षण होना अनिवार्य है जो विगत कई महीनो से नहीं हुआ था खबर का असर हुआ कोरिया कलेक्टर एवं मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लेते हुए आज दिनांक को जिला जेल बैकुंठपुर एवं उप जेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण किया गया

27 सितम्बर 2023/कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्षन जिले में गठित जेल निरीक्षण समिति द्वारा बैकुण्ठपुर एवं उप जेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल मे निरूद्व बंदियो से उम्र के संबध मे पूछताछ की गई तथा बैकुण्ठपुर जेल में 157 बंदी तथा मनेन्द्रगढ़ मे कुल 264 बंदी से उम्र के संबध में पूछताछ की गई। गौरतलब है कि निरीक्षण दल द्वारा प्रत्येक तीन माह मे जेलो का निरीक्षण इस उददेश्य से किया जाता है कि जेल मे ऐसे बंदी तो नही है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की हो जो कि त्रुटिपूर्ण तरीके से जेलो मे निरूद्व हो गये हो। साथ ही बंदियों के बच्चों का सही देखरेख व संरक्षण हो। निरीक्षण दल में सदस्य किशोर न्याय बोर्ड माधुरी गुप्ता, पंकज कुमार वर्मा विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित श्रीवास्तव, संजीव कुमार साहू आउटरीच वर्कर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल रहा

Related posts

Tech Insider – Should Apple release an iPad Pro mini?

MPCG NEWS

iPhone 8 off to bumpy start with iPhone X in the wings

MPCG NEWS

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में पोलायकलां कालापीपल विधानसभा में आयोजित विशाल जन आक्रोश जनसभा में आज जन सैलाब उमड़ने की खबरे आ रही है।

MPCG NEWS

Leave a Comment