कटकुही में बाजार चौक पर सट्टा लिखने वाले पर किया मामला दर्ज
जीत आम्रवंशी, 9165783412
जुन्नारदेव। नवेगांव पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम कटकुही में सट्टेबाज पर बड़ी की गई। इसमें धरपकड़ के दौरान चंद्रशेखर उर्फ चंदु के पास से सट्टा लिखने वाली डायरी और 250 रुपए बरामद किए गए। नवेगांव थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि जुन्नारदेव एसडीओपी के मार्गदर्शन में हमारी टीम ने सट्टा लिखने वाले आरोपी चंद्रशेखर उर्फ चंदु निवासी कटकुही अपनी ही दुकान में सट्टा लिखने का काम कर रहा था जिसको रंगेहाथ पकड़ा गया। और सत्ता एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमें कौन लिखवा रहा था इसकी जांच की जा रही है।
इस कार्यवाही में नवेगांव थाना उपनिरीक्षक महेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सैयाम, आरक्षक रुमन मरावी एवं अन्य शामिल थे।