जुन्नारदेव राकेश कुमार बारासिया
जनपद पंचायत जुन्नारदेव CEO रश्मि चोहन जी, द्वारा आज ग्राम पंचायत भरदी के ग्राम कांगला और भरदी में मॉर्निग फलोआप के तहत सार्वजनिक स्थलों की समक्ष के साफ सफाई कार्य करवाया गया एवम पंचायत छेत्र में नाडेप भराव विधि के संबंध में चर्चा की गई उपस्थित ग्रामीण जनो की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया एवम पंचायत छेत्र में निर्मित निर्माण कार्यो का अवलोकन किया गया जिसमे इसदोरन उपस्थिति उपयंत्री श्री प्रमोद कनोजिया, सरपंच ग्राम पंचायत श्रीमती गेंदोबाई, उपसरपंच राजकुमार बेलवंशी, सचिव श्री विजय भन्नारे, एवम समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।