जिले में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। रायसेन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नारायण सिंह पंवार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर सम्पन्न होगा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे तथा अपर कलेक्टर श्वेता पवार की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह की प्रारंभिक तैयारियों से लेकर अंतिम चरणों तक होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा देखी तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रिहर्सल के दौरान संयुक्त कलेक्टर केसी परते द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया गया तथा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।