जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने नागरिकों को प्रेरित करेंगे स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडर
कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिले में 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के साथ दावा-आपत्ति की प्रक्रिया होगी प्रारंभ
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर हो किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन कराने तथा हटवाने हेतु दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने जिले के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्वीप आइकान तथा शैक्षणिक संस्थानों के कैम्पस एम्बेसडर की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों जिले के स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडर से कहा कि जिले में 29 अक्टूबर से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने संशोधन कराने तथा हटवाने हेतु दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिले की मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध हो सभी वयस्क नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडर अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति कार्य 29 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम तिथि 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज आवेदन करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप आइकान तथा कैम्पस एम्बेसडरों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्रमशः 9, 10 और 16, 17 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में अधिक से अधिक वयस्क नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु मिलकर प्रयास करें। उन्होंने बताया कि मतदाता का नाम एक ही जगह मतदाता सूची में होना चाहिए। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन कराने तथा मृत नागरिकों या बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटवाने हेतु बीएलओ द्वारा ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) वोटर पोर्टल एनव्हीएसपी सक्षम एप आदि के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भी किए जा सकते हैं। बैठक में पीएमश्री महाविद्यालय रायसेन की प्राचार्य डॉ इशरत खान जिला शिक्षा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन की प्राचार्य सहित जिले के स्वीप आइकान कैम्पस एम्बेसडर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।