*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी*
रायसेन, 03 नवम्बर 2023
जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दीवार लेखन के माध्यम से भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता कर वोट डालने का संदेश दिया जा रहा है।