window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिले में दो फोरलेन सड़क हुई मंजूर भोपाल विदिशा - MPCG News

जिले में दो फोरलेन सड़क हुई मंजूर भोपाल विदिशा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

शाहगंज से बाड़ी सड़क होगी फोरलेन राजधानी भोपाल में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शाहगंज से बाली तक 700 करोड रुपए से बनने वाली सड़क की रखी आधारशिला
रायसेन। रायसेन जिले के बाबा का मन को और ज्यादा सम और सुचारू बनाने के लिए 2 सडकों को चौड़ा करके उन्हें फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। बड़ी से शाहगंज तक 784 रुपए की लागत से सड़क को फोन किया जा रहा है वही रायसेन से होकर विदिशा तक 1520 करोड़ से ऑनलाइन सड़क बनेगी केंद्र सरकार ने इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बजट मंजूर किया है इन सड़कों की आधारशिला रखे जाने के बाद जल्दी उनका काम शुरू होगा। इन सड़कों का निर्माण कार्य एनएचएआई
द्वारा कराया जाएगा। बड़ी से शाहगंज तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क फिलहाल तू लेने हैं बकतरा से शाहगंज के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गांव जैत भी पड़ता है ।बाड़ी, बरेली और उदयपुर के लोग इसी रास्ते से होकर बुदनी के लिए सफल करते हैं। मालूम हो कि यह सड़क 5 साल पूर्व बनाई गई थी जो अब गढ़ों में बदल गई है इस वजह से आप सड़क को चुना करने के साथ ही उसे फोरलेन किया जा रहा है इस सड़क के फोर लाइन बनने से बुधनी शाहगंज और बाड़ी का सफर आसान होगा ।इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद बुधनी टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज और वुड क्राफ्ट व्यापार सहित अन्य व्यापारिक गतिविधियों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।
भोपाल से रायसेन के बीच खत्म होंगे कई अंधेरी मोड़ सीधा और सुगम होगा रास्ता
रत्नागिरी भोपाल से होकर रायसेन विदिशा रोड को भी फोर लाइन किया जा रहा है इस फोरलेन सड़क के लिए 1520 करोड़ रुपये की राशि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं। इस सड़क का निर्माण भी एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा। भोपाल से रायसेन तक करीब 40 किलोमीटर सड़क के बीच में पुल पुलियाओं का निर्माण भी कराया जाएगा ।ताकि बारिश के मौसम में नदी नाले उफान पर आने पर रास्ता अवरुद्ध न हो।
रायसेन से सांची होते हुए विदिशा तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए बेतवा नदी पर एक नया पुल भी प्रस्तावित किया गया है ।यह फोर लाइन सड़क औद्योगिक गलियारा के रूप में उपयोग में लाई जाएगी इस सड़क से औद्योगिक कॉरिडॉर क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ हीउन्हें आपस में जोड़ा जा रहा है। जिससे फैक्ट्रियों में उत्पादित होने वाली सामग्री को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा जा सके।
इनका कहना है
एनएचएआई भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश गुप्ता का कहना है कि इन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। बाड़ी से शाहगंज और भोपाल से रायसेन साँची होकर विदिशा तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है।जल्द ही अन्य फोरलेन सड़कों का निर्माण ठेकेदारों का चयन कर शुरू कराया जाएगा।

Related posts

*न्यू पांडेडीह निवासी चंदन महतो के पिताजी के देहांत का खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी*

MPCG NEWS

शिक्षक अपने व्यय से मनाते हैं विद्यार्थियों का जन्मदिन

MPCG NEWS

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment