window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिले के 1655 विद्यार्थियों कोे मिले पच्चीस हजार रूपये। सहारा तिवारी और सुहानी पाठक ने किया जिले का प्रतिनिधित्व* - MPCG News

जिले के 1655 विद्यार्थियों कोे मिले पच्चीस हजार रूपये। सहारा तिवारी और सुहानी पाठक ने किया जिले का प्रतिनिधित्व*

जिले के 1655 विद्यार्थियों कोे मिले पच्चीस हजार रूपये।

सहारा तिवारी और सुहानी पाठक ने किया जिले का प्रतिनिधित्व*

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को लैपटाप क्रय करने के लिये उनके खाते में पच्चीस हजार रुपये दिये जाते है। इस योजना के माध्यम से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करना और छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। जिससे विद्यार्थी टेक्नालॉजी से जुड़कर और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदने के लिये उनके खाते में पच्चीस हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। कार्यक्रम में सीधी जिले के 1655 विद्यार्थियों के खाते में राशि अंतरित की गई। जिले से
उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की छात्रा सहारा तिवारी पिता रावेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम घोघरा ने कक्षा 12वीं में 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया और वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने लगी है। 25 हजार रुपये प्राप्त होने से बेहद खुश है। वह बताती हैं कि वह एक साधारण परिवार से हैं। उनका एक सपना था कि उनके पास लैपटाप हो। गत वर्ष सीनियर छात्रों की स्कूटी देखकर उन्हें भी स्कूटी खरीदने की इच्छा जागृत हुई। वह रात-दिन पढ़ाई करने लगी और आज उनके दोनों सपने साकार हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें आज लैपटाप खरीदने हेतु पच्चीस हजार रूपये प्राप्त हुये है। स्कूटी हेतु भी राशि प्राप्त हो चुकी है। 26 फरवरी को स्कूटी खरीदने का मुहूर्त है उसी दिन स्कूटी और लैपटाप खरीदेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को सपना पूरा करने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

सुहानी पाठक पिता पंकज पाठक निवासी अमरपुर भी उत्कृष्ट विद्यालय से 90 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण हुई। किसान की बेटी सुहानी बताती हैं कि शुरू से ही लैपटाप योजना का लक्ष्य बनाया था। जब 90 प्रतिशत रिजल्ट आया तब लगा कि जल्द ही लैपटाप के लिये राशि प्राप्त होगी लेकिन जब देरी हुई तब थोड़ी निराशा हुई लेकिन आज भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ और राशि भी प्राप्त हुई। उन्होंने भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

Red is a must-have trend this season and not just for Christmas

MPCG NEWS

Soon you’ll be able to travel from London to Scotland in just 45 minutes

MPCG NEWS

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष श्रीमति रागिनी गुप्ता के वार्ड में दी 79 लाख के विकास कार्यो की सौगात*

MPCG NEWS

Leave a Comment