स्लग-जिले के मंडीदीप में एम्बुलेंस 108 की बदहाल व्यवस्था की बड़ी लापरवाही उजागर,सड़क हादसे में घायल मरीज इलाज के बाद करता रहा एम्बुलेंस का लगभग एक घंटे तक इंतजार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। जिले में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शनिवार को क्षेत्र में एक अस्पताल की एंबुलेंस अचानक पलट गई ।जिसमें मरीज घायल हो गए मरीज को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
भोपाल रैफर करने के बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं था मौजूद।मरीज प्राथमिक उपचार के बाद मंडीदीप के सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस का करता रहा इंतजार।तुरंत इलाज उपलब्ध कराने एवं तत्काल ही मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था को पलीता लगा रही एम्बुलेंस 108 की सुविधा।
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह जिले रायसेन क्षेत्र में एम्बुलेंस ड्राइवर बनाते है बहाना।इस दौरान मरीज प्राथमिक उपचार के बाद करते है एम्बुलेंस का इंतजार।ज्यादातर एम्बुलेंस की हालत कंडम हो चुकी है।जिससे जब चाहे एम्बुलेंसों का खराब होना आम समस्या हो गई है।