रायसेन
जिले में तहसील मुख्यालय गैरतगंज के नगर परिषद द्वारा। बीते दिन गुरुवार 26अक्टूबर 2023 को आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में एवं एसडीएम पल्लवी वैद्य गैरतगंज के कुशल मार्गदर्शन में सीएमओ नंदकिशोर परशानियां नगर परिषद गैरतगंज द्वारा नगर परिषद कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह मतदाता जागरूकता रैली जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा निकाली गई इस जागरूकता रैली में नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
यह रैली नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर। मतदाता रैली बस स्टैंड पहुंची। जहां से यह रैली गांधी प्रतिमा सागर भोपाल रोड गैरतगंज एवं नगर के बाजार चौक एवं थाना कॉलोनी सहित अनेको स्थान पर मतदाताओं को प्रेरित करते हुए। अधिक से अधिक वोट डालने के लिए। कहा गया है। जहां पर मतदाता जागरूकता रैली का समापन नगर परिषद कार्यालय पर समापन एवं संपन्न कार्य हुआ।इस अवसर पर एसडीएम पल्लवी वैद्य द्वारा सभी को विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। रैली में सीएमओ नंदकिशोर पारसनिया के साथ में उपयंत्री पंकज जैन सहायक उपयंत्री निसार उद्दीन एवं हक्कू लाल राघवेंद्र श्रीवास्तव महेंद्र जोशी नारायण सिंह सहित नगर परिषद के सभी अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल रायसेन के निर्देशन एवं एसडीओपी बेगमगंज के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश टांडेकर थाना गैरतगंज से उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल शामिल हुए।
जहां पर विधानसभा निर्वाचन-2023 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र क्षेत्रों में भी सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में विशेष रूप से जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
अक्टूबर 27, 2023
जिले के तहसील गैरतगंज नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे के निर्देशन एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली निकाली गई